BTC/DELED 1st Semester Note
SUBJECT:-बाल विकास एवं सीखने की प्रक्रिया
अधिगम किसे कहते है ,अधिगम का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं, कारक एवं विधियाँ (exam-std.com)
इस पोस्ट अधिगम का अर्थ, परिभाषा, विशेषताएं, कारक एवं विधियाँ (exam-std.com) (btc/deled/ bal wikas awam sikhane ki prakriya) के माध्यम से अधिगम क्या है ,अधिगम का अर्थ, अधिगम की परिभाषाएं, अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक तथा अधिगम विधियाँ जैसे करके सीखना विधि ,अनुकरण द्वारा सीखना विधि,निरिक्षण द्वारा सीखना विधि, परिक्षण करके सीखना विधि, सामूहिक विधि द्वारा सीखना, सम्मलेन व विचार संगोष्ठी विधि, प्रोजेक्ट विधि, सामूहिक अधिगम विधि तथा अधिगम की प्रभावशाली विधियों से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर दिये गये है। अगर आप को हमारी पोस्ट पसन्द आये तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे और अपने सुझाव हमें कमेन्ट बॉक्स में अवश्य दे।
अधिक जानकारी के लिए google में सर्च करे – wwww.exam-std.com
अधिगम क्या है pdf?
“व्यवहार में किसी प्रकार के बदलाव को, जो अनुभव का परिणाम है और जो व्यक्ति को आने वाली परिस्थिति का अलग तरीके से मुकाबला करने के लिए तैयार करे, अधिगम (सीखना) कहलाता है।”
अधिगम शब्द अंग्रेजी शब्द Learning का हिन्दी रूपान्तरित है | जिसका अर्थ होता है | ‘सीखना’ हर एक व्यक्ति बचपन से ही अपने जीवन में कुछ न कुछ सीखता ही रहता है इस सिखने की प्रक्रिया में कुछ चीजों को तो वह अनुकरण द्वारा सीखता है कुछ चीजों को वातावरण के द्वारा तथा कुछ चीजों को वह व्यवहार के द्वारा सीखता है | सीखने की इस सतत प्रक्रिया को ही अधिगम कहते है |
अधिगम की परिभाषाएँ
अधिगम की प्रमुख परिभाषाएँ निम्न लिखित है
वुडवर्थ के अनुसार“नवीन ज्ञान और नवीन प्रतिक्रियाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया सीखने की प्रक्रिया है”
मर्फी के अनुसार“अनुभव एवं व्यवहारिक द्रष्टिकोण का परिमार्जन करना अधिगम है “
हिलगार्ड के अनुसार“नवीन परिस्थितियों में अपने आप को ढालना या अनुकूलित करना ही अधिगम है”
गिल्फोर्ड के अनुसार“व्यवहार के कारण व्यवहार में होने वाला परिवर्तन अधिगम है”
क्रो एण्ड क्रो के अनुसार“सीखना आदतों,ज्ञान और अभिवृत्तियों का अर्जन है”
गेट्स व अन्य के अनुसार“अनुभव के आधार पर होने वाले परिवर्तन को अधिगम कहते है”
अधिगम की विशेषताएं
अधिगम की निम्न विशेषताएं है-
1.अधिगम परिवर्तन है
2.यह सम्पूर्ण जीवन चलता है
3.अधिगम सार्वभौमिक है
4.अधिगम विकास है
5.अधिगम अनुकूलन है
6.सीखना अनुभवों का संगठन है
7.सीखना उद्देश्यपूर्ण है
8.अधिगम विवेकपूर्ण है
9.अधिगम खोज करना है
10.अधिगम नवीन कार्य करना है
अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक
अधिगम को प्रभावित करने वाले कारक निम्न हैं-
1.शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य
2.परिपक्वता
3.सीखने की इच्छा
4.प्रेरणा
5.विषय सामग्री का स्वरूप
6.सीखने का उचित वातावरण
7.शारीरिक व मानसिक थकान
8.सीखने की विधि
9.अध्यापक तथा सीखने की प्रक्रिया
10.बुद्धि अभ्यास
अधिगम विधि क्या है?
वह विधियाँ जिनके माध्यम से व्यक्ति स्वम कार्य को करने का अभ्यास करता है जिसके परिणाम स्वरुप वह उस कार्य को सीख जाता है। इस तरह वह विभिन्न विधियों के माधयम से सीखना ही अधिगम विधि कहलाता है।
अधिगम की प्रभावशाली विधियाँ (effective method of learning in Hindi)
सीखना एक ऐसी प्रक्रिया है जो जीवन प्रयत्न निरन्तर चलती रहती है। इस सीखने की प्रक्रिया को बालक के द्वारा विभिन्न विधियों के माध्यम से संपन्न किया जाता है। इन सीखने की प्रक्रियांओं में बालक घर से परिवार के सदस्यों की सहायता से सीखना प्रारम्भ करता है। जिस कारण परिवार को बालक की प्रथम पाठशाला कहा जाता है।
बालक को सीखने में विभिन्न प्रभावशाली विधियों में वातावरण,शिक्षक तथा उसके आसपास का प्रवेश की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अधिगम की प्रभावशाली विधियाँ निम्न लिखित है।
- करके सीखना विधि
करके सीखना विधि की प्रभावशीलता
करके सीखना विधि के दोष
2.अनुकरण द्वारा सीखना विधि (अनुकरण विधि)
अनुकरण का सिद्धान्त
अनुकरण द्वारा सीखने की प्रभावशीलता सम्बन्धी तथ्य
अनुकरण द्वारा सिखने की विधि के दोष
अनुकरण द्वारा सीखने की विधि को प्रभावशाली बनाने में परिवार, शिक्षक एवं विद्यालय की भूमिका
3.निरीक्षण विधि (निरीक्षण द्वारा सीखना विधि)
निरीक्षण विधि के प्रभावशीलता तथ्य
निरीक्षण विधि के दोष
निरीक्षण विधि के द्वारा अधिगम को प्रभावशील बनाने में अध्यापक, विद्यालय एवं परिवार की भूमिका
4.परीक्षण विधि (परिक्षण करके सीखना)
परीक्षण विधि की प्रभावशीलता सम्बन्धी तथ्य
परीक्षण विधि के दोष
परीक्षण विधि के द्वारा अधिगम को प्रभावशील बनाने में शिक्षक, विद्यालय एवं परिवार की भूमिका
5.सामूहिक विधि (सामूहिक विधि द्वारा सीखना)
प्रमुख सामूहिक विधियाँ
सामूहिक विधियों के लाभ
समूह विधि के दोष
6.सम्मलेन व विचार संगोष्ठी विधि
7.प्रोजेक्ट विधि
प्रोजेक्ट विधि की परिभाषा
प्रोजेक्ट का अर्थ
प्रोजेक्ट प्रणाली की विशेषताएँ