बुद्धि क्या है ? बुद्धि का अर्थ,परिभाषा, प्रकार, विशेषता और बुद्धि
तथा सिद्धांत

     

    बुद्धि क्या है

     हमारे दैनिक जीवन में बुद्धि इस सामान्य शब्द
    है अगर बात करे तो यह मानव
    की सबसे बड़ा अस्त्र है जिसके आधार
    पर वह सबसे श्रेष्ढ
    मन जाता है और अपने
    दैनिक क्रिया कलाप को करता है
    यह हर एक व्यक्ति
    में अलग अलग होती है इसी के
    आधार पर वैज्ञानिक बुद्धि
    का वर्गीकरण करते है जिसके आधार
    पर वह  ज्ञात
    करते है किसी भी
    मनुष्य की बुद्धि किस
    स्तर क्या है वह जड़
    बुद्धि है या सामान्य
    अथवा श्रेष्ढ बुद्धि का | 


    Table Of Content

     बुद्धि का अर्थ

    आधुनिक शिक्षा जगत में बुद्धि का सामान्य अर्थ
    होता है सर्वमान्य यह
    किसी भी कार्य को
    करने की योग्यता है
    बुद्धि एक ऐसा सस्त्र
    हो जो व्यक्ति में
    जन्मजात पाया जाता है और यही
    उसकी सभी मानसिक योग्यताओं का अभिन्न अंग
    होती है | बुद्धि का प्रयोग सामान्यतः
    स्मरण करने समझने, तार्किक चिंतन आदि गुणों के रूप प्रयोग

      में किया जाता है बुद्धि एक
      योग्यता ही नहीं परन्तु
      इसमें अनेक प्रकार की योग्यताएँ सम्मिलित
      होती है इस प्रकार
      बुद्धि एक समुच्चय या
      सार्वजनिक क्षमता है जिसके सहायता
      से व्यक्ति अपने उद्देश्यों की पूर्ति करता
      है|

       बुद्धि क्या है? बुद्धि का अर्थ,परिभाषा,विशेषता और बुद्धि परीक्षण तथा सिद्धांत


       

      बुद्धि की परिभाषाएँ

      बुद्धि को विभिन्न वैज्ञानिको
      ने अलगअलग तरह से परिभाषित किया
      है| जो निम्न प्रकार
      से है

       1 वुडवर्थ के अनुसार

      बुद्धि कार्य करने की शक्ति है

       2 स्टर्न के अनुसार

      नवीन परिस्थितियों के साथ समायोजन
      करने की योग्यता है
      बुद्धि है

       3 टरमन के अनुसार

      बुद्धि अमूर्त विचारों के बारे में
      सोचने की योग्यता है

       4 बर्ट के अनुसार

      “बुद्धि अच्छी तरह निर्णय करने एवं तर्क करने की योग्यता है”

       5 बंकिघम के अनुसार

      “सिखने की योग्यता बुद्धि
      है”

       6 बिने के अनुसार

      बुद्धि इन चार शब्दों
      में निहित है ज्ञान,अविष्कार,निर्देशन और आलोचना

       7 रायबर्न के अनुसार

      बुद्धि वह शक्ति है
      जो हमको समस्याओं का समाधान करने
      और उद्देश्यों को प्राप्त करने
      की क्षमता देती है

       8 एबिंगास के अनुसार

      “बुद्धि विभिन्न भागी को मिलाने की
      शक्ति है

       9 गाल्टन के अनुसार

      “बुद्धि विभेद करने एवं चयन करने की शक्ति है”

       10 स्पीयर मैंन के अनुसार

      व्यक्ति की सामान्य योग्यता
      का नाम ही बुद्धि है

       

       अन्य परिभाषाएँ

      “बुद्धि दो या फिर
      तीन योग्यताओं का योग है

      “बुद्धि सामान्य योग्यता है”

      “बुद्धि समस्त विशिष्ट योग्यताओं का योग है”

       

      बुद्धि के प्रकार

      बुद्धि के प्रकार को थार्नडाईक ने तीन
      भागों में बाँटा है

      1 मूर्ति बुद्धि या यांत्रिक बुद्धि

      इसके अन्तर्गत व्यापारी, इंजीनियर और
      कारीगर आते है

       2 अमूर्ति बुद्धि

      इस प्रकार की बुद्धि के अन्तर्गत डॉक्टर,मनोवैज्ञानिक,लेखक,
      स्तम्भकार, पत्रकार, चित्रकार आते है

       3 सामाजिक बुद्धि

      इस प्रकार की बुद्धि समाज को समायोजित
      करती है इसके अन्तर्गत समाजसेवी, समाजसुधारक तथा राजनेता आते है

       

      बुद्धि की विशेषताएँ

       1 बुद्धि व्यक्ति की जन्मजात शक्ति
      है जो उसे वंशानुक्रम
      से प्राप्त होती है

      2 बुद्धि सिखने की क्षमता है

      3 बुद्धि एक ऐसी शक्ति
      है जिसके माध्यम से व्यक्ति आने
      वाली कठिनाइयों को दूर करके परिस्थितियों
      के अनुसार व्यवहार करता है

      4 बुद्धि विभिन्न योग्यताओं का समूह
      है

      5 बुद्धि अतीत के अनुभवों से लाभ उठाने
      की योग्यता है

      6 बुद्धि अमूर्त चिन्तन है इसके द्वारा
      जो भी प्रत्यक्ष नहीं है उसके बारे में चिंतन कर सकते है

      7 बुद्धि के दवारा अर्जित ज्ञान का
      नवीन परिस्थितियों में उपयोग किया जा सकता है

       

       

       बुद्धि परीक्षण

      बुद्धि परीक्षण  दो प्रकार का होता है

      1 वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण

      2 सामूहिक बुद्धि परीक्षण

       

      1 वैयक्तिक बुद्धि परीक्षण

      इस बुद्धि परीक्षण  आरम्भ
      बिने नामक  किया

      यह परीक्षण एक
      समय में एक ही व्यक्ति
      पर किया जाता है 

       2 सामूहिक बुद्धि परीक्षण

      इस परीक्षण की
      शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध समय अमेरिका में हुयी

      यह परीक्षण एक
      समय  व्यक्तियों
      पर किया जाता है

      सामूहिक बुद्धि परीक्षण के प्रकार

      यह दो प्रकार
      का  होता
      है

      A भाषात्मक परीक्षण

      *इसमें भाषा का प्रयोग किया
      जाता है

      *अमूर्त बुद्धि की परीक्षा ली
      जाती है

      *इसके अन्तर्गत अंक गणित, व्यावहारिक ज्ञान से सम्बंधित, निर्देशों
      के अनुसार तथा समानार्थी या विलोम शब्द
      पूँछे जाते है

       B किर्यात्मक परीक्षण

      *यह परीक्षण उन
      पर लिया जाता है जिनको भाषा
      का ज्ञान कम होता हैया
      जो पढ़ना लिखना नहीं जानते

      * इस परीक्षण के
      द्वारा मूर्ति  का
      पता लगाया जाता है

      *इसमें वास्तविक वस्तुओं का प्रयोग किया
      जाता है

       

      कुछ प्रमुख बुद्धि परीक्षणों के नाम

       

      1 वैयक्तिक भाषात्मक परीक्षण

      इसके अन्तर्गत निम्न परीक्षण आते है

      *बिने साइमन स्केल

      *स्टैनफोर्ड बिने स्केल

       2 वैयक्तिक किर्यात्मक परीक्षण

      *पोर्टियस भूल भुलैया परीक्षण

      *वेश्लर वैल्यूब टेस्ट

       3 सामूहिक भाषात्मक परीक्षण

      *आर्मी अल्फ़ा टेस्ट

      *सेवा सामान्य वर्गीकरण टेस्ट

       4 सामूहिक किर्यात्मक परीक्षण

      *आर्मी बीटा टेस्ट

      *शिकांगो किर्यात्मक टेस्ट 

       

      बुद्धि के सिद्धांत

      बुद्धि के निम्न सिद्धांत
      है

      *एक कारक सिद्धांतबिने
      द्वारा

      *द्विकारक या त्रिकारक सिद्धांतस्पीयरमैन
      द्वारा

      *बहुकारक सिद्धांतथार्नडाइक
      द्वारा 

      *समूहकारक सिद्धांतथर्स्टन
      द्वारा

      *बुद्धि संरचना का  सिद्धांतगिल्फोर्ड
      द्वारा

      *बहुबुद्धि का सिद्धांतगार्डनर द्वारा

      *पदानुक्रमिक सिद्धांतबर्ट
      एवं
      बर्नन
      द्वारा

      *त्रिस्तरीय करक सिद्धानस्टर्न बर्ग
      द्वारा

      *प्रतिदर्श सिद्धांतथामसन
      द्वारा

      *बुद्धि का लेवल 1 तथा
      लेवल 2 का सिद्धांतहैव द्वारा

      *तरल,ढोस,द्रव्य घनीभूत का सिद्धांतआर० बी०
      कैटल
      द्वारा


      इन्हे भी पढ़े 👇👇👇👇👇

      >मुगल साम्राज्य Mugal Empire

      >लिपि किसे कहते है

      >Computer Shortcut Key

      >पेड़-पौधे क्या हैं?इसके कितने भाग होते हैं|

      >मनोविज्ञानशाला उत्तर प्रदेश इलाहाबाद की स्थापना

      >शैक्षिक प्रबन्धन एवं प्रशासन

      >स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में NCERT का योगदान

      0 thoughts on “बुद्धि क्या है? बुद्धि का अर्थ,परिभाषा,विशेषता और बुद्धि परीक्षण तथा सिद्धांत”

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *